खदान हादसे में मृत माहताब के परिजनों को विधायक की पहल पर मिला मुआवजा

धनबाद :  शुक्रवार की रात चासनाला खदान हादसे में मृत सुपरवाइजर महताब के परिजनों को प्रबंधन द्वारा विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पहल पर वार्ता के बाद  4 लाख मुआवजा और मृतक की पत्नी को सेल में नियोजन पर सहमति बन गयी है.   जिसके बाद तत्काल प्रबन्धन की ओर से 50 हजार कैश व 3 लाख 50 का चेक विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा मृतक की पत्नी को सुपुर्द कर दिया गया.

बता दे कि बीती रात चासनाला सेल कोलियरी में  एकाएक खदान के अंदर 180 फिट गहरे बंकर (लोंगवाल की चिमनी) में सुपरवाइजर महताब गिर गया और उसके ऊपर कोयला गिरता रहा. जिसमे दब कर उसकी मौत हो गयी. इसके बाद खदान के अंदर चार घण्टे की रेस्क्यू के बाद महताब के शव को खदान से बाहर लाया जा सका.

शव खदान से बाहर आते ही मजदूर उत्तेजित हो गए और मृतक के आश्रित को नियोजन और ठेकेदार से मुआवजा की मांग को लेकर पिट पर ही नारेबाजी करने लगे. इस दौरान विधायक पूर्णिमा ने शोक में डूबे परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि उन्हें जब भी किसी प्रकार की जरूरत हो विधायक हमेशा उनकी मदद को तैयार हैं. इस दौरान कई बार विधायक भी भावुक हो उठीं.