पचास हज़ार दहेज के लिए किया जाता है प्रताड़ना, पति, सास, ससुर एवं ननद पर लगाया आरोप

कुमारधुबी :- शिवलीबाड़ी अली मुहल्ला की रहने वाली परवाना नाज ने पति, सास, ससुर एवं ननद पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस संबंध में कुमारधुबी ओपी में उसने लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. शिकायत में कहा है कि उसका पति शादीशुदा व दो बच्चों का बाप था. बावजूद शादी का झांसा देकर कुंवारा बताकर दो साल तक गलत संबंध बनाया. सामाजिक दवाब में 20 मार्च 2020 को बर्णपुर कोर्ट में मुस्लिम रीति रिवाज से शादी हुई.

लेकिन कुछ दिन बाद से पचास हजार रूपये दहेज के लिए पति गुलजार एवं सास, ससुर तथा ननद द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. पति तो छोटी छोटी बात पर मारपीट करने लगा. गुरूवार के सुबह भी पति, सास,ससुर एवं ननद ने मारपीट की. पति ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. किसी तरह जान बचाकर ससुराल के बगल में ही मायके भागकर चली गयी. कुमारधुबी पुलिस ने कहा मामले की छानबीन कर कार्यवाही की जाएगी.