पहला कदम स्कूल में दी जाएगी दसवीं पास दिव्यांग बच्चो को व्यवसायिक एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की निःशुल्क ट्रेनिंग

धनबाद : जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो का विशेष विद्यालय पहला कदम में निःशुल्क कैंप लगाकर कोलकाता की अनुदीप फाउंडेशन दसवीं पास दिव्यांग बच्चो को व्यवसायिक एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की ट्रेनिग देगी. यह ट्रेनिंग लेकर दिव्यांग बच्चे भी अपने जीवन निर्वाह के लिए आत्मनिर्भर बन सकेंगे. फाउंडेशन के अनेन्दू नायक ने अभिभावक जागरूकता कैंप में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा ट्रेनिंग में हिस्सा लेने के इक्षुक दिव्यांग बच्चे पहला कदम स्कूल में जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवा कर इसका लाभ उठा सकते है. बुधवार को पहला कदम की ओर से यह एक दिवसीय अभिभावक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए झारखंड के निःशक्तता आयुक्त सतीश चन्द्र ने कहा कि आज दिव्यांग जन हेतु सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है परंतु अभिभावको में जागरूकता की कमी के कारण दिव्यांग सरकारी योजनाओं से वंचित रह जा रहे है. तमाम तरह की योजनाएं रहते हुए भी दिव्यांगजन परेशान है. इस तरह के कैंप लगाने का उद्देश्य अभिभावको को जागरूक करना है. कार्यक्रम में उपस्थित टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि ये उनका पहला विज़िट है परंतु उनके द्वारा इन दिव्यांग बच्चों को सदैव सहयोग  मिलता रहेगा. कार्यक्रम में दिव्यांग अधिकार मंच जमशेदपुर से अजित कुमार, चाइल्ड लाइन धनबाद से शंकर रवानी, राज महतो, पहला कदम स्कूल की अध्यक्ष रेनु दुदानि, सुमन मित्तल तथा  बीके सिन्हा, जीके बनर्जी, मृदुला मित्तल तथा अभिभावक गण उपस्थित हुए. कार्यक्रम का संचालन  संचालिका अनिता अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्षा रेनू दुदानि ने किया.