तेतुलमारी में फोरमैन इंचार्ज अनिल की विदाई

कतरास. अच्छाई को ग्रहण करे. भविय में आपका जीवन उज्जवल रहेगा उक्त बातें सिमेवा के कोल इंडिया महामंत्री  सुरेन्द्र सिंह ने तेतुलमारी कोलियरी उत्खनन परियोजना गोदाम में फ़ॉर मैन इंचार्ज अनिल कुमार के विदाई समारोह के दौरान कही. उन्होंने कहा कि 1. 30 लाख कर्मियों का विदाई हुई. कमर्चारी के सेवनिर्विति के बाद लोग भेदभाव के तहत देखता है. त्रिस्कार नही आदर भाव से ट्रीट करे, अगला नंबर आपका भी होगा.

सेवानिर्वित फोरमैन अनिल कुमार ने सहकर्मियों से संघ व अपने कार्य के प्रति ईमानदारी बरतने की सलाह की. बी सी सी एल जॉन के महामंत्री आदित्यनाथ झा ने कहा कि अनिल एक विशिष्ट व्यकिती थे. और उनकी अच्छाई को लोग अनुपालन करेंगे. सेवनिर्विति के बाद संघ को अपना सहयोग प्रदान करते रहे. एजेंट अमित सिन्हा,अगली पारी भी बेहतर रहेगा.

मैनेजर टी पासवान,सुरेन्द्र सिंह, आदित्यनाथ झा, अरुण कुमार, अशोक कुमार, रामकुमार सिंह, जगदीश प्रसाद, मजहर अंसारी, सुबोध सिंह, अखिलेश  श्रीवास्तव,गौतम राय, मोहन सिंह, मिंटू सिंह, सुरेश प्रसाद, फ़क़ीर बाउरी, मनोज नोनिया, नारायण महतो, अनिल रंजन, बीरबल यादव, मो मोइन, मो मुस्तकीम, जुगल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे