गोमो : ओवरलोड ट्रक ने किया रेलवे गेट और ओवरहेड को क्षतिग्रस्त,गेटमैन की ततपरता से धराया ट्रक

 गोमो : एक ओवरलोड बिचाली लदे ट्रक ने गुरुवार की अल सुबह लगभग 5 बजे खेशमी स्थित रेलवे फाटक को तोड़ते हुए ओवरहेड तार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.

हालांकि गेटमैन ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी जिसके बाद आनन फानन में बीएनआर रेलवे गेट को बंद कर दिया गया जिसके बाद उक्त ट्रक को पकड़ लिया गया.

 रेलवे फाटक और ओवरहेड तार के क्षतिग्रस्त होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. मामले की सूचना मिलते ही गोमो सिवाईएम, आरपीएफ के जवान सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.  

विभागीय सूचना पर टावरवैगन के कर्मी मौके पर पहुंच ओवरहेड तार को दुरुस्त किया गया जिसके बाद गोमो-धनबाद रेलखंड के डाउन लाईन पर लगभग दो घंटे बाद परिचालन को सामान्य किया गया.

इस दौरान लोगों ने बताया कि अगर ओवरहेड तार बिचाली ट्रक पर गिरता तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था.

Web Title : GOMO: OVERLOADED TRUCK DAMAGES RAILWAY GATE AND OVERHEAD, GATEMANS TATTERS

Post Tags:

Gomoh News