सिक्स लेन के लिये जीटी रोड के किनारे चली सरकारी मसीन किया हुआ अतिक्रमण मुक्त

निरसा(बी के सिंह):-  राष्ट्रीय उच्च पथ के चौड़ीकरन  के लिये देबियान गेट के निकट सड़क किनारे बने दुकान व आवास को एनएचआई अधिकारियों की उपस्थिति में स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को  जेसीबी मसीन लगाकर तोड़ दिया गया. जिन आवासों को तोड़ा गया उन रैयतों का भुगतान बहुत पहले ही कर दिया गया था मगर वे लोग आवास व दुकान को खुद नही हटाया. आज मजबूरन प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा.  

प्राप्त जानकारी के अनुसार  एनएचआई अधिकारि स्थानीय प्रशासन अंचलाधिकारी एम एन मंसूरी  व निरसा पुलिस के सहयोग से देबियाना गेट जेसीबी मसीन लेकर पहुंचे और  जय गुरु इंजीनियर वर्कशॉप  एवं मकान  जिसका पेमेंट रैयातो को भुगतान हो गया था तथा जो अनाधिकृत सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर कब्जा जमाये हुये थे को तोड़ दिया.   सी ओ एम एन मंसूरी और निरसा थाना की मौजूदगी में दोनों मकान को तोड़कर अतिक्रमण हटाया. निरसा हाथबाड़ी के समीप  एनएच की जमीन पर बनी एक दुकान को भी तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया सीओ श्री मंसूरी ने कहा कि अतिक्रमण के कारण सिक्स लेन का निर्माण में बाधा पहुंच रही थी जिसको लेकर जमीन  खाली कराकर एनएचआई को दी गई ताकि सिक्स लेन सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके मौके पर एन एच आई के इंजीनियर विनोद सैनी और लालमणि प्रताप सिंह मौजूद थे.