आजाद नगर के बूथ संख्या 32 और 33 में अंगूठा से ठप्पा वोटिंग कराने के लिए बकझक

भूली. भूली में दोपहर 12 बजे तक लगभग सभी बूथों में शांतिपूर्ण मतदान चलता रहा. इसी बीच लगभग 11 बजकर 40 मिनट में भूली आजाद नगर के 32 और 33 नंबर बूथ पर मतदानकर्मियों और कुछ स्थानीय नेता के बीच तनातनी की खबर भी आई.

इन बूथ पर जब स्थानीय वोटर स्लो वोटिंग कराने का आरोप लगाने लगे तो कांग्रेस समर्थक नेता शाहिद कमर और हारून कुरैशी सहित कुछ लोग बूथ जाकर सभी का वोटिंग की प्रक्रिया हस्ताक्षर से नही कराकर अंगूठा लगवाकर कराने को कहा. इस बात से मतदान कर्मीयो ने साफ इंकार कर दिया और प्रक्रिया के अनुसार ही वोटिंग करने की बात कही.

इस बात से शाहिद कमर और हारून कुरैशी भड़क गए और हंगामा करने लगे. हंगामा होते देख मजिस्ट्रेट सरयू प्रसाद रविदास ने कड़े शब्द में सभी को बूथ स्थल से बाहर जाने को कहा और वोटिंग सुचारू रूप से चलता रहा.