महागठबन्धन की बैठक में कीर्ति झा आजाद को जिताने का संकल्प लिया गया

रिपोर्ट, बी के सिंह

निरसा / थापरनगर .   धनबाद लोकसभा 2019 चुनाव के मद्देनज़र आज निरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत झामुमो, कांग्रेस, जे. बी. एम व आर. जे. डी महागठबंधन कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक मुग्मा डाकबंगला में सम्पन हुई. जहां धनबाद लोकसभा 2019 के कांग्रेस उम्मीदवार कीर्ति झा आजाद मुख्य  अतिथि के रूप में मौजूद रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया. महागठबंधन कमेटी की अध्यक्षता झामुमो के केंद्रीय कार्यकरणी सदस्य नेता अशोक मंडल व संचालन झामुमो वरिष्ठ नेता उपेंद्र नाथ पाठक ने किया. महागठबंधन कमेटी ने कांग्रेस के उम्मीदवार कीर्ति झा आजाद को धनबाद लोकसभा 2019 चुनाव में भारी से भारी मतों से विजय बनाने का संकलप लिया. वही कांग्रेस उम्मीदवार कीर्ति झा आजाद ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा धनबाद उनके लिए नया नही है उन्हें जीवन का पहला रोटी और छत्रछाया धनबाद ने दिया था. निरसा विधानसभा के आवाम से जो प्यार मिल रहा है वह 1983 वर्ल्डकप की याद ताजा कर रही है, मेरा सौभाग्य है कि पार्टी ने मुझे धनबाद के लिए चुना. पर दुख भी है जो धनबाद अपनी खनिज संपदा के लिए देश-विदेश में ख्याति अर्जित किया हो वर्त्तमान में धनबाद और धनबाद की आवाम अपनी मूलभूत सुविधाओ से वंचित है. भ्रष्टाचार ने धनबाद को चिकित्सा, रोजगार, आधुनिक सुविधाओं से वंचित कर रखा है.


महागठबंधन समिति में घमंडी यादव, डी. एन. यादव दुर्गा देवी दास, सुधांशु शेखर झा, सुरेश झा, मोo कासिम, मुरली तुरी,अमर लोहार, जे के सिंह, तारपोदो धिबोर, कनाई दास, ठाकुर माजी, नाजिर शेख, मोo गुलाम, मोo जाबेद, शिबलाल सोरेन रामलाल सोरेन ठाकुर माजी दुलाल चक्रबोरटी,नईम शेख और अन्य उपस्थित थे.