धनबाद नगर निगम में अनियमितता के पुराने मामले में चला सीएम का डंडा, चार पर एफआइआर और दो को सस्पेंड करने का दिया आदेश

धनबाद/रांची:  सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद नगर निगम में ई-गवर्नेंस कार्यों हेतु कंप्यूटर सामग्री और अन्य उपकरणों की आपूर्ति में बरती गई अनियमितता को लेकर तत्कालीन नगर आय़ुक्त मनोज कुमार, तत्कालीन उप नगर आय़ुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद और अनिल कुमार यादव के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. इन तीनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने का भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है. इसके साथ नगर निगम के तत्कालीन अरबन रिफॉर्म स्पेशलिस्ट मनीष कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है, वहीं कनीय पर्यवेक्षक-सह-भंडारपाल हरिशचंद्र पांडेय एवं लेखापाल अनिल कुमार मंडल को निलंबित कर दिया गया है.

सीएम के आदेश के बाद धनबाद नगर निगम में पूर्व में तैनात अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई है. धनबाद नगर निगम में ई-गवर्नेंस के नाम पर घोटाला हुआ है. इस घोटाले में धनबाद से लेकर रांची नगर विकास कार्यालय में बैठे अधिकारी तक शामिल रहे हैं. कंप्यूटर सामग्री खरीद घोटाला उजागर होने के बाद पूर्व की रघुवर सरकार में भी एफआइआर करने का आदेश हुआ था लेकिन अमल नहीं हुआ. एफआइआर करने संबंधी फाइल धनबाद के उपायुक्त और नगर आयुक्त के बीच दाैड़ती रही. झारखंड में सरकार बदलने के बाद एक बार फिर से घोटाले की फाइल खुली है.