इंडियन मीडिया  काउंसिल ने  प्रोफेसर  पिंकी  को कोरोनावारियर  के लिए  सम्मानित किया 

सिंदरी / बलियापुर 29 जून (सतीश चंद्र मिश्र) : कोविड-19 के प्रकोप और लॉकडाउन से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में न भूखा रहेगा न भूखा सोयेगा को अमलीजामा पहनाकर यथार्थ की  धरातल  पर उतारने के लिए  सनातन शिक्षण संस्थान की सदस्य व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज की हिंदी की प्रोफ़ेसर पिंकी सिंह को रविवार को इंडियन मीडिया काउंसिल के द्वारा शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. विदित हो कि प्रोफेसर पिंकी सिंह 50 घरों से संपर्क कर जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया  था. तदोपरान्त लगातार गरीबों ज़रूरतमंदों की सेवा  संस्थान  द्वारा  किया गया प्रोफेसर पिंकी सिंह ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आह्वान के बाद जरूरतमंदों, झुग्गी- झोपड़ियों, गरीबों के बीच लगातार भोजन की व्यवस्था रॉ मैटेरियल का वितरण किया. उन्होंने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा को मूल मंत्र मानकर यह अभियान चलाया गया था. इस अभियान में समाजसेवी निधि सिन्हा, सरस्वती अधिकारी सहित महिला सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई थी.