झमाडा कर्मियों का धरना रांची शिफ्ट, 19 व 20 को राजभवन के समक्ष धरना

धनबाद. जनता मजदूर संघ झमाडा इकाई का धरना रांची शिफ्ट हुआ. झमाडा कर्मचारी अब 19 व 20 अक्टूबर को राजभवन के समक्ष धरना देंगे. 12 से माडा मुख्यालय पर जारी तीन दिवसीय धरना का समापन बुधवार को हुआ. जमसं झमाडा इकाई के सचिव कौशल किशोर ने बताया तीन दिवसीय धरना के बाउजूद प्रबन्धन ने कर्मियों की मांगों के प्रति कोई सकारात्मक पहल नही की. प्रबन्धन कर्मियों पर दमनात्मक एवं शोषणपूर्ण कार्यवाही से बाज नही आ रही है. 46 माह का बकाया वेतन भुगतान, 1. 1. 2006 से छठा वेतमान के तहत वेतन भुगतान करने, एमएसीपी का लाभ देने सहित अन्य मांगों की पूर्ति नही होने से कर्मी हतोत्साहित है. मांगो के सवाल पर आगामी 19 व 20 को दो दिवसीय धरना रांची राजभवन के समक्ष देने का निर्णय लिया गया है.