कमर्शियल माइनिंग को लेकर वाम मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हड़ताल में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्णय

मुग्मा(बंटी झा) : कामर्शियल माइनिंग के खिलाफ आहुत देशव्यापी हड़ताल को ले वाम मोर्चा ने सोमवार को कुमारधुबी में प्रेसवार्ता की. हड़ताल में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्णय लिया.  

नेताओं ने कहा आत्मनिर्भर योजना को ढाल बना देश की मोदी सरकार कोल ब्लॉक को साजिश के तहत कौड़ियों के भाव में पूंजीपतियों के हाथों सौंपना चाहती. इतना ही नहीं नियम के विरूद्ध कोयला उत्पादन के अलावे मूल्य निर्धारण एवं उसे बाजार में बेचने की छूट भी दी जा रही है.

 ठेका मजदूर सहित करीब छह लाख कोल कर्मियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. मोदी सरकार के इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. इसके खिलाफ संयुक्त मोर्चा द्वारा आहुत दो जुलाई से तीन दिनी देशव्यापी हड़ताल में वाम मोर्चा सक्रिय रूप से शामिल होगा. झारखंड की हेमन्त सरकार द्वारा झारखंड वासियों के हक में की गई सरहानीय पहल की भी वाम मोर्चा ने तारीफ की.