केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ मासस ने प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया

निरसा(बी के सिंह) : मासस द्वारा केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आज निरसा प्रखंड मैं एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार ने देश में तीन किसान विरोधी बिल लाकर देश के कृषि क्षेत्र को भी अडानी-अम्बांनी के हवाले कर दिया है.
जिसके खिलाफ में देश के किसानों ने दिल्ली सहित तमाम सीमाओं पर पूरे देश में आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन में अब तक-50 किसान शहीद हो चुके हैं. इसके बावजूद भी देश के सरकार अड़ी हुई है और देश के किसानों को बदनाम करने में लगी हुई है. आज देश के तमाम लोगों को किसान बिल के विरोध में किसानों के आंदोलन के पक्ष में आगे आना होगा और केन्द्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्प लेना होगा.
 वक्ताओं में अगम राम,नागेन्द्र कुमार,संतोष घोष,मो अमिरूल्ला,बादल बाउरी,मनोरंजन मलिक,गणेश धर,जिप सदस्य दिलमोहमद,अजीत मिश्रा, जितेन्द्र शर्मा,माया लायक,शिवानी दास,अंजू चटर्जी,बोती सिंह,मुखिया गोपाल दास,मनोज महतो, प्रभु सिंह, अमित सिंह गिल, रंजन सिंह,डीएन यादव अर्जुन भुइया उपेंद्र सिंह सामिल थे.