मासस ने किया कापासारा आउट सोर्सिंग का काम ठप्प

मुगमा(बंटी झा) : ठेका मजदूरों का स्थायीकरण सहित आठ सूत्री मांग को लेकर कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में सोमवार को मासस ने प्रदर्शन करते हुए उत्पादन एवं ट्रांसपोर्टिंग ठप्प कर दी. प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. प्रबंधन द्वारा लिखित आश्वासन पर साढ़े तीन घंटा बाद आंदोलन वापस ले लिया गया और 2 जुलाई को सकारात्मक वार्ता का आश्वासन दिया गया.

 प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बादल बाउरी ने कहा कि आउटसोर्सिंग प्रबंधन ठेका मजदूरों का शोषण कर रही है. उन्हें न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जाती है. एक माह काम कराकर पंद्रह दिन की हाजरी दी जाती है. बी फॉम में नाम नहीं चढ़ाया है. जिसके कारण स्थायी मजदूर का दर्जा नहीं मिल पाया है. पीएफ में पैसा जमा नहीं होता है. भविष्य अंधकार में है. सुरक्षा की भी ठोस ब्यवस्था नहीं है. ईएसआई कार्ड भी नहीं बनाया गया है.

बताया कि सवाल उठाने पर मजदूरों को काम से हटाने की धमकी दी जाती है. ऑउटसोर्सिंग प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी. यदि दो जुलाई को होने वाली वार्ता में मांगों पर ठोस पहल नहीं हुई तो ऑउटसोर्सिंग का फिर से चक्का जाम कर दिया जायेगा.