निपटा ले बैंकिग के जरुरी काम, 15 दिन बैंक रहेंगे बंद 

धनबाद.   बैंकिंग से सम्बंधित अपने काम निपटा ले क्योंकि इस महीने 26 सितंबर से 29 अक्टूबर के बीच बैंक पूरे 15 दिन तक बंद रहेंगे. बैंक बंद रहने से त्याेहाराें पर भी असर पड़ने की उम्मीद है. वहीं काराेबारियाें काे भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रूरत के हिसाब से कैश का इंतजाम कर लें, नहीं ताे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बैंकाें के लगातार बंद रहने का असर एटीएम पर भी पड़ने की संभावना है. बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक नवरात्र, दीपावली और भाई दूज जैसे प्रमुख त्याेहाराें के कारण ऐसी स्थिति बन रही है. हालांकि अाॅनलाइन पेमेंट का ऑप्शन खुला रहेगा. इस परेशानी से बचने का एकमात्र उपाय है.


इस-इस दिन बंद रहेंगे बैंक
26 व 27 सितंबर : हड़ताल
28 सितंबर : चाैथा शनिवार
29 सितंबर : रविवार
02 अक्टूबर : गांधी जयंती
06 अक्टूबर : रविवार
07 अक्टूबर : महानवमी
08 अक्टूबर : दशमी
12 अक्टूबर : दूसरा शनिवार
13 अक्टूबर : रविवार
20 अक्टूबर : रविवार
26 अक्टूबर : चाैथा शनिवार
27-28 अक्टूबर : दीपावली
29 अक्टूबर : भाई दूज