निरसा के मां इंडेन गैस एजेंसी पर लोंगों की भीड़,सोसल डिस्टेंस का नही रखा ख्याल

निरसा(रिपोर्ट-बी के सिंह) :-  वैश्विक महामारी से बचने के लिये पीएम मोदी की अपील की 21 दिन जनता कर्फ्यू का पालन करें घर मे रहें, हाट बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन करे, इसका अनुपालन भी जनता कर रही है मगर बढ़ते महामारी को देखते हुये सरकार की मंसा से लोग भयाक्रांत होने लगे है कि पुनः लॉक डाउन की अवधि 15 अप्रेल से बढ़ा न दी जाय इसी सोच के चलते जनता रोजमर्रा के समानों की खरीद बिक्री में सोशल डिस्टेंस का ख्याल करना भी भूल गये जो सोचनीय प्रश्न बन गया है. यह नजारा गुरुवार को निरसा के मां इडेन गैस एजेंसी में देखने को मिला. लोग हुजूम बना कर पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर गैस एजेंसी कार्यालय पर सोसल डिस्टेंस का ख्याल किये बिना पहुंचे. एकाएक काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई. आपाधापी मच गई. पहले हम तो पहले हम. सभी चाह रहे थे कि जल्दी पैसा जमा करें स्लिप ले शाशनबेड़िया स्थित गैस गोदाम पंहुंचे. सोसल डिस्टेंस का ख्याल रखना तो दूर मास्क भी नही लगाया था. उपस्थित लोंगों की भीड़ देख निरसा पुलिस पहुंची लोंगों को डांट पिलाई बावजूद  लोग सोसल डिस्टेंस का पालन ही किया. फोटो से आसानी से समझा जा सकता है. अगर यही स्थिति बनी रही तो कोरोना जैसे वैश्विक महामारी पर विजय पाना कठिन ही नही मुश्किल हो जाएगा ?