लॉक डाउन के दौरान चिरकुंडा के लोयला स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करने का भेजा नोटिस

चिरकुंडा (रिपोर्ट- बंटी झा) :- निजी स्कूलों द्वारा वार्षिक शुल्क व तीन माह का ट्यूशन फीस को ले अभिभावकों को भेजे जा रहे नोटिस के खिलाफ सत्ताधारी दल के साथ-साथ विपक्षी दलों द्वारा विरोध प्रारंभ कर दिया गया है. चिरकुंडा-कुमारधुबी क्षेत्र में लोयला स्कूल सहित अन्य स्कूलों द्वारा अभिभावकों को फीस भुगतान 30 जून तक किए जाने के नोटिस पर अभिभावक भी परेशान है और उनकी निगाहें सरकार के निर्देश पर टिकी हुई है. विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि लॉक डाउन की अवधि तक का ट्यूशन फीस व वार्षिक शुल्क नहीं लेने का निर्देश जारी किया जाए.


विधायक के साथ-साथ झामुमो एग्यारकुंड प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ सोरेन व राजद की जिला सचिव राजेंद्र यादव का कहना है कि निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस वसूली को ले लगातार दबाव बनाया जा रहा है जो पूरी तरह से अनुचित है. राजद नेता का कहना है कि यदि निजी स्कूल फीस वसूली को ले दबाब बनाना नहीं छोड़ते है तो शिक्षा मंत्री व डीसी धनबाद से इन निजी स्कूलों का निबंधन रद्द करने की मांग करेंगे. सबों का कहना है कि इस क्षेत्र में मध्यम आय वर्ग के लोग रहते हैं और लॉक डाउन के कारण सबों की आर्थिक स्थित काफी खराब हो चुकी है ऐसी स्थिति में वार्षिक शुल्क लेने का तो कोई औचित्य ही नहीं बनता है बाबजूद स्कूल द्वारा अल्टीमेटम दिए जाने से अभिभावक परेशान हैं.