उपायुक्त के निर्देश पर कोरेन्टीन सेंटर में रह रहे 192 प्रवासी मजदूरों को ईद के अवसर पर विशेष रूप से नास्ता व खाना दिया गया

निरसा ( रिपोर्ट- बी के सिंह ):- रा देश ईद के अवसर पर लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुये ईद मना रहा है वहीं रोजी रोजगार के लिये बाहर गये मजदूरों के वापसी पर उन्हें कोरेन्टीन सेंटर में रखा गया है उन्हें भी ईद के पावन अवसर पर उपायुक्त के निर्देश पर विशेष रूप से अच्छा नास्ता व खाना उपलब्ध कराया गया. उपायुक्त के निर्देश पर निरसा प्रखण्ड के बीडीओ बिकास कुमार राय,अंचलाधिकारी एम एन मंसूरी अपने सहयोगियों के साथ आज निरसा के पॉलिटेक्निक स्थित माइग्रेट सेंटर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर पंहुंचे वंहा रह रहे 192 लोगों के बीच नाश्ता ठंडाई सेवई एवं फल वितरण किया. निरसा क्षेत्र के लोग रोजगार की तलाश में देश के विभिन्न राज्यों में गए थे जो लोग लॉक डाउन के दौरान अपने घर लौट रहे हैं वैसे लोगों को जांचोपरांत 14 दिन का  क्वॉरेंटाइन किया गया है आज ईद के उपलक्ष में उन लोगों के बीच नाश्ता एवं उत्तम भोजन दिया गया. यह लोगे महाराष्ट्र गुजरात दिल्ली पंजाब क्षेत्रों में रोजगार के लिए गए थे. ये लोग निरसा क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोग हैं.   मौके पर अंचल आमीन शंकर प्रसाद दुबे अंचल नाजिर गौहर अली लक्ष्मण राम पूरन चंद राय सहित प्रखंड एवं अंचल के कर्मी मौजूद थे.