यात्रीगण कृपया ध्यान दें...वेटिंग टिकट वाले यात्रिओं को मिलेगी राहत

धनबाद : रेलवे प्रशासन ने रिजर्वेशन की पारदर्शिता के लिए रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन डिस्प्ले कर दिया है. अब यात्री ट्रेन में बैठे आसानी से खाली बर्थ के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे.

अब यात्री को जैसे ही सीट खाली दिखेगी वो सीधे टीटीइ के पास जाकर टिकट बनवा सकते है. इससे वेटिंग टिकट वाले यात्रिओं को बहुत राहत मिलेगी.  

ऐसे मिलेगी जानकारी 

यात्रिओं को पहले अपने एंड्राइड फ़ोन पर आइआरसीटीसी इन पर जाने से पेज ओपन हो जाएगा. पेज के बाई तरफ बुक योर टिकट का पेज दिखेगा और उसके नीचे में चार्ट वैकेंसी पर क्लिक करने पर यात्रा की जानकारी मांगी जाएगी. उसमें यात्री को ट्रेन नंबर और तारीख लिखने के बाद गेट ट्रेन चार्ज पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद पता चल जाएगा कि किस कोच में कौन से क्लास में कितना बर्थ खाली है.