पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम चेकिंग अभियान, मास्क नही पहनने वाले भी नपे

धनबाद: जिले के रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया और वाहनों की जांच की. मास्क नहीं पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई. धनबाद जिला प्रशासन ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि लोग अभी भी कोरोना को लेकर सचेत हो जाएं वरना आने वाले दिन और भी भयानक होंगे.

प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने की अपील की है. बताया गया कि गाड़ियों की विशेष तौर पर इसलिए चेकिंग हो रही है ताकि कोई  अपराधी  क्राइम के उद्देश्य से गाड़ी  चोरी का या फिर गाड़ियों में हथियार भरकर ना ले जा सके.

जिला प्रशासन ने लापरवाही बरत रहे लोगों पर नकेल कसने के लिए मास्क नहीं लगाने पर 200 से फाइन को बढ़ाकर 500 रुपया कर दिया है और लोगों पर नजर रख रही है. इस तरह के अभियान के बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर भी खौफ होगा और वह बेवजह सड़कों पर नहीं निकल पाएंगे.