लॉक डाउन उलंघन करने वालो पर पुलिस हुई सख्त, कई पर हुई प्राथमिकी दर्ज

मैथन(रिपोर्ट- बंटी झा):-  देश मे हुए लॉकडाउन के एग्यारह दिन हो गए हैं लेकिन अभी भी क्षेत्र में कई ऐसे लोग हैं जो कोरोना की गम्भीरता को  नहीं समझ रहे हैं और  अनावश्यक सड़कों, मोहल्लों,बाजारों,गलियों में मटर गस्ती करते नजर आ रहे हैं. शुरू शुरू में तो प्रशासन ऐसे लोगों को बड़े प्यार से समझाने का प्रयास कर रही थी. लेकिन जैसे जैसे दिन गुजरते जा रहें हैं वैसे वैसे कोरोना की चपेट में आने वालों की गिनती भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार जिला पुलिस लोगों से सख्ती से पेश आने को मजबूर हो गई है. ऐसे लोग जो अनवाश्यक बेवजह बाहर घूमते या मटर गस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं उन पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है. उनकी गाड़ियों की तलाशी कर गाड़ियों के चालान काटे जा रहे हैं.

शनिवार को निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने  मैथन पोस्ट ऑफिस के समीप लगे सब्जी बाजार का खुद निरीक्षण किया. वही लोगो से कहा लॉक डाउन नियमो का पालन करें. उलंघन करने वालो पर प्रशासन सख्ती से कार्यवाही कर रही है. शनिवार को निरसा, चिरकुंडा, कालूबथान, मैथन, गल्फरबाड़ी, कुमारधुबी, पंचेत आदि क्षेत्रों में लॉक डाउन का उलंघन करने वालो पर पुलिस सख्ती से पेश आई. इस दौरान निरसा अनुमंडल क्षेत्र में कुल 11 मोटरसाइकल जप्त, 2 पर प्राथमिकी दर्ज एवं  37 लोगो को पूछताछ के किये लाया गया है.

वही लॉक डाउन उलंघन करने वालो पर चिरकुंडा निवासी अस्लम शेख(27), मो0 आसिफ़(21) व इमरान खान(27) पर  कांड संख्या 83/ 20  धारा 188/ 269/ 270 भा०द०वि० एवं 03 महामारी अधि० 

कालूबथान ओपी सलीमुद्दीन अंसारी (45), नाजिर अंसारी(25) काण्ड संख्या 100/ 20, धारा-188/ 269/ 34 भा०द०वि० एवं 03 महामारी अधि० के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि जनता लॉक डाउन का पालन करें. नही तो उलंघन करने वालो पर होगी सख्ती से कार्यवाही.