लॉक डाउन उलंघन करने वालो पर पुलिस हुई रेस, जप्त किये वाहन

कुमारधुबी( रिपोर्ट- बंटी झा) :- कुमारधुबी ओपी व चिरकुंडा थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन कराने को ले क्रमशः 19 व 5 यानि 24 दो पहिया वाहन को जब्त किया गया. कुमारधुबी मोड़ एवं चिरकुंडा में अभियान चलाकर 24 वाहन जब्त किया गया. दोनों क्षेत्रों में कल कुल 99 वाहन जब्त किया गया था. वाहन जब्ती अभियान से लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि लॉक डाउन की अवधि में सब्जी बाजार, राशन लाने, बैंक का काम करने के लिए जाने के दौरान भी सबकुछ रहते हुए लॉक डाउन उल्लंघन के आरोप में वाहन जब्त कर लिए जा रहे हैं जो पूरी तरह से गलत है. लोगों का कहना है कि जिस ढ़ंग से अमलोंगों का वाहन जब्त किया जा रहा है उससे लगता है कि क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है और बाहर नहीं निकलना है.


कल कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत डीसी धनबाद सहित वरीय अधिकारियों से भी किया है. कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार, चिरकुंडा थाना के अनि सालो हेम्ब्रम, अनि शिव नारायण राम, सअनि जिन्ना अली, सअनि इस्लाम अंसारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी वाहन जब्ती अभियान में शामिल थे. ट्रैफिक पुलिस धनबाद के अधिकारी बेलास तिर्की द्वारा जुर्माना वसूली कर सभी वाहन को मुक्त कर दिया गया. कम से कम पांच सौ व अधिकतम 1500 रुपया जुर्माना वसूला गया. लगातार दो दिन चिरकुंडा व कुमारधुबी क्षेत्र में लगभग सवा सौ मोटरसाइकिल की जब्ती से बेवजह सड़कों पर घूमने वालों में हड़कम्प देखा जा रहा है.