चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में मतदान कर्मियों को रवाना किया गया

रिपोर्ट  - बी के सिंह

निरसा :-   स्वतंत्र व निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रशासन  मुकम्मल तैयारी कर ली है.   आज रविवार को निरसा राजकीय पॉलिटेक्निक से निरसा एवं सिंदरी विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी का पार्टी को रवाना किया गया.   निरसा के 324 बूथों पर होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टी को ईवीएम देकर रवाना किया गया . किसी भी मतदान कर्मी को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए खाना एवं पानी की समुचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई . मतदान कर्मियों को बैठने के लिए पंडाल बनाए गए थे ईवीएम चालू करने एवम ईवीएम  में किसी भी तरह की दिक्कतों के लिए हेल्प डेक्स सेंटर बनाए गए थे.   स्वास्थ्य स्वास्थ शिविर भी लगाया गया था. मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए कुल सात हेल्प डेस्क सेंटर बनाए गए थे. निरसा विधानसभा के लिए एक सखी  बूथ एगारकुण्ड विधानसभा में दो सखी बूथ कलियाशोल विधानसभा में एक सखी बूथ के लिए महिला मतदान कर्मी को रवाना कर दिया गया संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी को लेकर अतिरिक्त पैरामिलेट्री फोर्स की तैनाती की गई है पार्टी प्रत्याशी अर्पणा सेन गुप्ता पॉलिटेक्निक परिसर पहुंचकर बृजगिरी में रखे ईवीएम के लिए हस्ताक्षर को पहुंची मौके पर एडीएम सप्लाई संदीप देबु सीओ एमएन मंसूरी वीडियो विकास कुमार राय निरसा थाना प्रभारी सहित अन्य मौजूद थे.