निजी विद्यालय के शिक्षकों ने किया भिक्षाटन, स्कूल खोंलने की सीएम से मांग

धनबाद. कोविड 19 के कारण झाएखण्ड सहित धनबाद के सभी निजी स्कूलों में ताला लटका हुआ है जिसके कारण निजी विधालय के शिक्षकों में अर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है. इसे लेकर निजी स्कूल संघ के शिक्षकों ने राज्य सरकार से मांग करते हुए धनबाद जिले के रणधीर वर्मा चौक पर भिक्षाटन किया और धनबाद डीएसई के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री मंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन दिया.

ज्ञापन में निजी स्कूल के शिक्षकों को आर्थिक सहायता देने साथ ही निजी स्कूल को खोलने की मांग शामिल है. इसके साथ ही शिक्षको ने कोविड 19 के दौरान बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस में पैसे की दिक्कत न हो इसके लिए कम कीमत पर स्मार्टफोन और इंटरनेट देने की मांग की. बतादे की 15,000 स्कूलों के 5,65,000 शिक्षक को वेतन नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण शिक्षकों ने आज भिक्षाटन कर विरोध जताया.