प्रगति नर्सिंग होम में भर्ती मरीज के कोरोना संदिग्ध होने की फैली थी अफवाह, वह निकला मामूली बुखार का रोगी

धनबाद. कोरोना की किसी तरह की अफवाह से घबराएं नहीं. धनबाद के प्रगति नर्सिंग होम जिस कोरोना संदिग्ध के भर्ती होने पर दहशत की बात कही जा रही थी उस व्यक्ति को केवल बुखार है और सदर हॉस्पिटल में इलाजरत है.

इस बात की पुष्टि सदर अस्पताल के डॉक्टर सह प्रभारी राजकुमार सिंह ने सिटी लाइव से एक बातचीत में कही. इस बात को प्रगति नर्सिंग होम के प्रबंधक जयप्रकाश खेतान ने भी बताया कि उसमें कोरोना के कोई लक्षण नही थे.

दरअसल वह व्यक्ति डर के कारण नाम बदलकर पीएमसीएच से होम कोरोनटाईन होनेे केे बाद वह अपने आप को संतुष्ट करने के लिए नाम बदलकर प्रगति नर्सिंग होम में भर्ती हो गया था.  

मरीज ने जब उसने पीएमसीएच का कागज दिखाया और उसके हाथ मे होम कोरोनटाईन का मुहर देखा गया तो उसे सरायढेला थाना की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है, इतियात के तौर पर उस कमरे को सेनेटाइज कर सील कर दिया गया है और उसके रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

उन्होंंने बताया कि शरीर मे किसी तरह का बदलाव होने पर फीवर आना लाजमी है इसका यह मतलब नही की उसे कोरोना है. इसलिए अफवाहों से बचने की जरूरत है.