कलुबाथन में भाजपा प्रत्याशी अपर्णा के पक्ष में रघुबर ने जनसभा में भरी हुंकार कहा लाल झंडे के गढ़ में इस बार खिलेगा कमल

रिपोर्ट - बी के सिंह

निरसा - चौथे चरण का चुनाव दो दिन बाद सोमवार को है. सभी प्रत्याशी  चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में  पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार में एक दिन शेष है इसी कड़ी में आज शुक्रवार को कलियासोल प्रखंड अन्तर्गत कॉलेज मैदान में झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निरसा विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी अपर्णा सेनगुप्ता के पक्ष में  एक जनसभा को संबोधित किया. सबसे पहले प्रदेश के मुखिया रघुवर दास ने लाल झंडे पर जमकर अपनी भड़ास निकाली  उन्होंने कहा कि  निरसा के धरती पर लगातार  कई वर्षों से  लाल झंडे का  वर्चस्व रहा है बावजूद इसके आज तक निरसा का विकास नहीं हो पाया है  यहां पर जो पुराने उद्योग धंधे और फैक्ट्रियां थी  उनको भी स्थानीय विधायक ने  बंद करवाने का काम किया जिसका नतीजा हुआ कि यंहा के युवक बेरोजगार हो गए. लाल झंडा शुरुआत से ही हत्या की राजनीति करता आया है लेकिन अब निरसा की जनता लाल झंडे की असली चेहरे को पहचान गई है, इस बार के चुनाव में यहां की भोली-भाली जनता लाल झंडे को उखाड़ फेंकने का काम करेगी और इस बार यहां से कमल फूल अवश्य खिलेगा यह मेरा विश्वास है. अगर निरसा विधानसभा से कमल खिलता है तो यह निरसा के लिए सौभाग्य की बात होगी क्योंकि कहा भी जाता है कि कमल पर मां लक्ष्मी का वास होता है और यदि यहां से कमल खिला तो मां लक्ष्मी स्वयं दौड़ी चली आएंगी. लेकिन अगर इस बार यहां से  भाजपा पार्टी चुनाव जीती है तो  निरसा की दशा और स्थिति को बदल कर रख दिया जाएगा यह मैं आप लोगों से वादा करता हूँ. यहाँ कार्यक्रम में भाजपा के प्रति उमड़े जन सैलाब को देखकर मुझे यह विशवास है कि झारखंड की जनता ने एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है. केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है यह पहली सरकार है जिसने महिलाओं को केंद्र में रखकर सारी योजनाएं का शिलान्यास किया है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 40 लाख महिलाओं को लाभ मिला है इसके अंतर्गत गैस सिलेंडर भी दिया गया है गरीबों के सपने साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाया गया है महिलाओं को मालिकाना हक देने के लिए ₹1 में जमीन रजिस्ट्री का अधिकार दिया गया है धनबाद जिले में विश्वविद्यालय बन गया है. निरसा विधानसभा से श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता जी को टिकट दिया गया है और हमें बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि हर स्थान पर जनसंपर्क के दौरान जनता भाजपा के पक्ष में जन सैलाब के रूप में खड़ी हो रही है निरसा विधानसभा से पहली बार कमल खिलने जा रहा है. जब अपर्णा जी पूर्व में यहाँ पर विधायक एवं मंत्री थी तो उन्होंने अपने शासन में ऐसे कई कार्य किए थे जो सराहनीय है उन्होंने अपने शासनकाल में एक रेफरल अस्पताल की नींव रखी,निरसा से जामताड़ा को जोड़ने वाले पुल की नींव रखी एवं चौक चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगवाने का कार्य किया. लेकिन दुर्भाग्यवश श्रीमती अपर्णा सेन विधानसभा चुनाव हार गई थी और यहां पर लाल झंडे का शासन आ गया लेकिन लगातार दो बार विधायक होने के बावजूद भी यहां के विधायक अरूप चटर्जी ने कभी भी यहां पर नवनिर्मित रेफरल अस्पताल को खुलवाने के बारे में नहीं सोचा ना ही अधूरे पड़े बारबिँदिया पुल को पुनः शुरू करवाने के बारे में सोचा यहां तक कि जो चौक चौराहों पर हाई मास्ट लाइट जला करती थी वह भी आज बंद की स्थिति में पड़ी हुई हैं. लेकिन इस बार हमें यह पूर्ण विश्वास है कि निरसा विधानसभा से भाजपा जीतेगी और एक बार पुनः निरसा में विकास की गंगा बहेगी.