राजपूत परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट का बनेगा चांदमारी में विवाह भवन, शनिवार को हुआ भूमि पूजन

धनबाद. राजपूत परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट चांदमारी में विवाह भवन का निर्माण करने जा रही है. शनिवार को भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ. मौके पर उपस्थित ट्रस्ट के अध्यक्ष सीबी सिंह, सचिव एसएन सिंह, उपाध्यक्ष यमुना सिंह, कोषाद्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं प्रदीप सिंह ईंट देकर भवन की नींव रखी. भवन के लिए राम नरेश सिंह ने ट्रस्ट को जमीन उपलब्ध कराया है. ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी. विवाह भवन को सामाजिक कार्य के लिए उपयोग में लाया जाएगा. यहाँ से शादी विवाह के कार्यक्रम संपन्न होंगे. भवन निर्माण कार्य आगामी दिसम्बर तक पूर्ण कर समाज को समर्पित करने का लक्ष्य है. निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने हेतु ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने ट्रस्ट में ज्यादा से ज्यादा सदस्यो को जोड़ने पर बल दिया. इस अवसर पर सभी ने ट्रस्ट के संस्थापक स्व0 प्रो (डॉ0) सीके सिंह को याद किया. भूमि पूजन कार्यक्रम में सत्य कांत सिंह, अशोक सिंह,अजय सिंह, नीलेश सिंह,रंजन सिंह,सौरभ कुमार,इंदरजीत सिंह,सुधीर पांडेय सभी उपस्थित थे.