रात 9 बजे तक आज खुली रहेंगी राखी और मिठाई की दुकानें, जाने राखी बांधने के शुभ मुहर्त

धनबाद. भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के इस पर्व रक्षाबंधन काे देखते हुए जिला प्रशासन ने लाॅकडाउन की शर्ताें में कुछ ढील देने का फैसला किया है.

रक्षा बंधन के एक दिन पहले यानी आज रविवार काे राखी और मिठाई की दुकानाें काे शाम 7 बजे के बजाय रात 9 बजे तक खुली रखने की अनुमति दी गई है.  

फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स ने रक्षा बंधन के पर्व काे देखते हुए एसडीएम से दुकानें ज्यादा देर तक खाेलने की अनुमति देने का आग्रह किया था. कहना था कि राखियां अगर नहीं बिकीं, ताे सालभर दुकानाें में पड़ी रहेंगे और खराब या आउटडेटेड भी हाे जाएंगी. इसी तरह मिठाइयां भी बच गईं, ताे बर्बाद ही हाे जाएंगी. दाेनाें स्थितियाें में काराेबारियाें काे काफी नुकसान हाेगा. चैंबर के आग्रह पर एसडीएम राज महेश्वरम ने रविवार काे रात 9 बजे तक दाेनाें तरह की दुकानें खाेलने की इजाजत काराेबारियाें काे दे दी. जिसमे ये शर्त भी शामील है.

साेशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना हाेगा.   दुकानदार अपने स्टाफ और आने वाले ग्राहकों को मास्क पहनने काे कहें. दुकान के बाहर हैंड सेनेटाइजर भी रखें और हर आने-जाने वाले काे उसका इस्तेमाल करने काे कहें.

 ये है शुभ मुहर्त

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 3 को सुबह 9:29 तक भद्रा है. 9:30 बजे से रात तक कभी राखी बांध सकते हैं. दोपहर में 1:35 बजे से शाम 4:35 बजे तक और फिर शाम 7:30 बजे से रात 9:30 बजे तक बहुत अच्छा मुहूर्त है.