रविदास विचार मंच ने मनाया बाबा साहेब अम्बेडकर का 63 वां महापरिनिर्वाण दिवस

भूली : भूली के डी ब्लॉक रविदास आश्रम में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की पूण्यतिथि महा परिनिर्वाण दिवस के रूप में रविदास विचार मंच के द्वारा मनाई गयी. इस दौरान सदस्यों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर फूलमाला और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया.

इस दौरान मंच के सचिव छोटू राम ने कहा बाबा साहेब अंबेडकर ने छह दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी. बाबा साहेब  ने अपना पूरा जीवन गरीबों, दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्‍थान के लिए न्‍योछावर कर दिया.  

अपने जमाने के वो ऐसे राजनेता थे जो सामाजिक कार्यों में बेहद व्‍यस्त रहते थे लेकिन इसके बावजद वह लिखने-पढ़ने का वक्‍त निकाल ही लेते थे. उनका नारा था शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो. उनके विचार आज भी प्रासंगिक है.

मंच संचालन मानस रंजन पाल, धन्यवाद ज्ञापन मोहन राम ने दिया. पर पार्षद प्रत्निनिधि रंजित कुमार उर्फ़ बिल्लू, अशोक गुप्ता, चन्दन कुमार,संजय राम,मनीष कुमार, अशोक कुमार, तपेश्वर दास, जयप्रकाश, शम्भु प्रसाद, अजय कुमार, राजेश कुमार, सूरज सागर, अमित कुमार, भुनेश्वर रविदास, रामप्रसाद रविदास, परमेश दास, नवनीत कुमार, बबलू कुमार उपस्थित थे.