रोटी बैंक ने जरूरमंदो को कराया भोजन, कहा लोग मदद को आएं आगे

धनबाद. लॉक डाउन के बाद लगातार नवें दिन भी रोटी बैंक युथ क्लब ने शहर के जरूरतमंद लोगो को राशन सामग्री के पैकट ( दाल, चावल, सोयाबीन, साबुन, मसाले, तेल) पर्याप्त रूप में वितरित किया. यह कैंपेन लॉकडाउन के आखिरी दिन तक जारी रहेगा.


संचालक रवि शेखर ने बताया आज भी इस आपातकालीन समय मे अपने पूरे टीम के साथ बड़ा गुरुद्वारा सांझा चूल्हा के सौजन्य से खाना प्राप्त कर उसे रांगाटांड, स्टेशन परिषर, बेकारबांध, सिटी सेंटर जाकर प्रतिदिन के तरह जरूरतमंद असहाय लोगों के साथ साथ एशियन अस्पतालों में मरीजों के परिजनो को भी खाना खिलाया गया. साथ ही उनलोगों का शारीरक तापमान भी चेक किया गया.  

उन्होंने बताया कि इस पहल से प्रदेश के हज़ारों परिवारों को लॉकडाउन के आखिरी दिन तक मदद पहुँचाने का लक्ष्य है. हम इस महामारी से अकेले नहीं लड़ सकते है, इसमें हमे आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है. आप आगे आकर जरूरतमंद लोगो की मदद करने के लिए इस पहल से जुड़े और संस्था को पर्याप्त मात्रा में राशन सामग्री जुटाने के लिए मदद करें.

मुख्य रूप से रवि शेखर,शाहिद, जय, शाददत, बिस्वजीत, परवीन, आलोक, विष्णु, प्रताप की अहम भूमिका रही.