जीवन ज्योति में अध्ययनरत 50 दिव्यांग बच्चों के परिवार को रॉटरी क्लब ने दिया राशन

धनबाद. रोटरी क्लब  ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में अध्ययनरत गरीब एवं जरूरतमंद 50 दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के बीच निःशुल्क  राशन जैसे आटा, आलू, चावल, तेल, दाल, मशाल, चूड़ा, गुड़ एवं साबुन का वितरण रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा किया गया.  

रोटरी क्लब के पूर्व जिलापाल रोटेरियन संजय खेमका जी ने बताया कि हमलोगों ने अभी तक धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न गाँव मे लगभग 500 परिवारों तक राहत सामग्रियों को पहुंचाने का कार्य किया है एवं आगे भी इस प्रकार का राहत कार्य जरूरतमन्द परिवारों तक रोटरी क्लब ऑफ धनबाद पहुँचाती रहेगी.

उन्होंने कहा आज सभी परिवारों को लगभग 10 दिनों का राशन उपलब्ध करवाया गया है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवाहन में लोक डाउन काल मे कोई भी परिवार भूखा न रह सके. इस वायरस का बस एक मात्र उपाय घरों में रह कर स्वयं एवं औरों को बचाना है.

इस मौके पर जीवन ज्योति के अध्यक्ष श्री संजय खेमका,जीवन ज्योति के सचिव सुरेंद्र पसारी, जीवन ज्योति की प्राचार्या अपर्णा दास, रोटरी क्लब के श्री पार्था सिन्हा, श्री सुरेश अग्रवाल, श्री प्रदीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे.