एसडीएम ने की हीरापुर में छापेमारी, सोशल डिस्टनसिंग का पालन और मास्क नही लगाने पर 5 दुकान सील

धनबाद: धनबाद में लगातार कई दिनों से 50 से अधिक कोरोना के मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं लेकिन इसके वावजूद भी लोग जागरुक नहीं हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं ऐसे में जिला प्रशासन अब छापेमारी में जुट गई है.

हीरापुर इलाके में आज धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम छापेमारी के लिए पहुंचे जिसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. बहुत सारे दुकानदार मास्क भी लगाकर नहीं बैठे हुए थे  साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी. ऐसे में हीरापुर इलाके में आज 5 दुकानों को सील कर दिया गया.

धनबाद एसडीएम ने कहा कि जिस तरीके से धनबाद में कोरोना का मरीज बढ़ रहा है ऐसे में जिला प्रशासन लोगों से जरूरी होने पर ही घर से निकलने की अपील कर रही है साथ ही अगर घर से निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियम का पालन जरूर करें.  

साथ ही उन्होंने कहा कि जो कोई भी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के लेकर दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करेंगे उनके लिए इस प्रकार की छापेमारी आगे लगातार जारी रहेगी.