चयनित गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थी ने नियुक्ति की मांग को लेकर दिया धरना

धनबाद. वर्ष 2017 में चयनित गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थी प्रशिक्षण और नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. धरना के आज तीसरे दिन में धनबाद जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता पवन महतो धरना दे रहे है.

अभ्यर्थी के पास वार्ता के लिए पहुंचे और अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर अभ्यार्थियों की एक प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से वार्ता करवाया जाएगा और अभ्यार्थियों की मांगों पर सहमति बनेगी.

वंही अभ्यार्थी अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं और इनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हम लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे.   बता दे कि वर्ष 2017 में धनबाद जिला गृह रक्षा वाहिनी की 730 अभ्यर्थी का चयन किया गया था लेकिन अभी तक इन लोगों का ना तो प्रशिक्षण दिलया गया ना नियुक्ति दिलाई गई जिसे लेकर यह लोग बेरोजगार बैठे हैं.

इस दौरान कई बार सरकार और जिला प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. तब जाकर अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया.