जनता दरबार में कई लोगों ने की उपायुक्त से मुलाकात

धनबाद : जनता दरबार में कई लोगों ने उपायुक्त से मिलकर सड़क, बिजली, आवास, पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन इत्यादि से संबंधित अपनी फरियाद सुनाई.  जनता दरबार में टुंडी के राजेश पांडे व दीपक पांडे ने उपायुक्त को बताया कि धधकीटांड गांव में एक चेक डेम जर्जर अवस्था में पहुंच गया है. उनकी बात को सुनकर उपायुक्त ने तुरंत उक्त चेक डेम का जिर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया.

जनता दरबार में गोसाईडीह के रियाज अहमद ने आवास, बाघमारा के कैलाश गोराइ ने स्वास्थ्य, तेतुलमारी के तपेश्वर बेलदर ने पारिवारिक समस्या, लेहरीडुमर के गुरवेन्द्र प्रसाद सिंह ने पेंशन, केंदुआ के महेश पंडित व प्रवीण पंडित ने जाति प्रमाण पत्र, राजगंज के रणधीर कुमार ने पेंशन, झरिया के मनोज कुमार शर्मा ने जोड़ापोखर पैक्स से रकम वापस नहीं मिलने की शिकायत की. उपायुक्त से मिलने वालों में बीआइटी सिंदरी के विनोद प्रसाद, अनूप मैलियेबल्स के संजीव कुमार परमार व अन्य लोग शामिल थे.