SNMMCH ब्लड बैंक में कार्यरत शिव प्रसाद महतो 99 बार रक्तदान करने का बनाया रिकार्ड

धनबाद. धनबाद के शिव प्रसाद महतो ऐसे रक्तवीरों में से एक है जिन्होंने अबतक 99 बार रक्त देने का रिकार्ड बनाया है. शिव प्रसाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएम सीएच) ब्लड बैंक में कार्यरत है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में उन्होंने रक्तदान करके अपने रक्तदान करने के आंकड़े को 99 यूनिट तक पहुँचा दिया है. उन्होंने बताया वर्ष 1990 में उन्होंने रक्तदान करना शुरू किया था. जिसके बाद लगातार रक्तदान करके जरूरतमंदों तक अपनी ओर से मदद पहुँचाते आये है. रक्तदान करके कई बार नवजात के इलाज में भी मदद पहुँचाई है. उन्होंने बताया आगामी 14 अप्रैल को बंगला नव वर्ष के अवसर पर बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट कर अपने 100 यूनिट ब्लड डोनेट के आंकड़े को पूरा करने का लक्ष्य लिया है. उन्होंने कहा रक्तदान करने का यह जज्बा उनका कभी खत्म नही होगा. निरंतर रक्तदान करके सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते रहेंगे. अपने संदेश में उन्होंने कहा रक्तदान हर किसी को करना चाहिए. खून कही बाहर नही बनता है. यह मनुष्य के अंदर ही निर्माण होता है. किसी मनुष्य को खून की आवश्यकता है तो वह किसी मनुष्य के द्वारा रक्तदान करके ही उस आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है.