श्रीराम इपीसी पहुंचाएगा 41 गाँवो को पेयजल.

सिंदरी: दामोदर किनारे सिंदरी मे श्रीराम इपीसी द्वारा नवनिर्मित इंटेकवेल से आज पेयजल को जन - जन तक पहुंचने के क्रम मे पहल हुई l श्रीराम कंपनी के सेफ्टी इंचार्ज आनंद मोहन ने पूरी टीम के साथ कमर कश कर काम कर रहे है और उन्होंने बात करने के क्रम मे बोला रोम भी एक दिन मे नहीं बना तो वैसे ही पानी भी देने की क्षमता धीरे - धीरे बढेगा और ये सभी गाँवो तक पहुंचेगा l

आनंद मोहन ने दिखाया बलियापुर अवस्थित वृसिंगपुर, घरबर बस्ती से पीने का पानी देने का कार्य शुरू किया गया है जो भविष्य मे  41 गांवों तक पानी पहुंचाया जाएगा.

मौके पर बलियांपुर विडीओ भी मौजूद थे और वो भी आनंद मोहनजी की बात की पुष्टि करते हुए बोला अभी तो पानी देना शुरू हुआ है, जिसमें बहुत सारी प्रॉब्लम आएगी जो ये और इनकी टीम सॉल्व करेगी और एक सप्ताह से दस दिनों मे सारी समस्याओ का समाधान हो जायेगा l