बीबीएमकेयू में बीएड में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ यूनिवर्सिटी के बाहर छात्र बैठे धरने पर

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में बीएड में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ देर शाम से छात्र यूनिवर्सिटी के बाहर भूख हड़ताल और धरने पर बैठ गए है. वही छात्रों ने बताया कि 300 विद्यार्थी फीस बढ़ोतरी से प्रभावित हुए है. सुबह से प्रबंधन के साथ वार्ता हो रही थी लेकिन शाम तक इस मुद्दे पर कोई निष्कर्ष नही निकला जिसके कारण आज छात्र भूख हड़ताल और धरने पर बैठने को मजबूर हो गए है.


90 हजार से 1. 50 लाख रुपए हो गई है फीस 

18 जुलाई को हुई सिंडिकेट की बैठक में बीबीएमकेयू ने विवि अंतर्गत सभी बी-एड कॉलेजों का फीस बढ़ाकर 1. 50 लाख रुपए कर दिया गया था. इसके बाद से ही छात्रों का आंदोलन जारी है. छात्रों का कहना है कि पुराने फीस देकर नामांकन करा लिया है. इसके बाद विवि द्वारा फीस बढ़ाना गलत है. वही जब तक उनकी मांगे पूरी नही होती है तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे.