वीर शहीद बाबा तिलका मुर्मू की 270 वीं जयंती, समिति की मांग हैं स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में ओल चिकि लिपि में हो पठन - पाठन

धनबाद. बाबा तिलका मुर्मू स्मारक समिति द्वारा हीरापुर में वीर शहीद बाबा तिलका मुर्मू का 270वीं जयंती मनाया गया. इस जयंती के अवसर पर समिति द्वारा वर्तमान सरकार से मांग की गई है कि सभी स्कूल, कॉलेजो, यूनिवर्सिटी में ओल चिकी लिपि में पठन - पाठन शुरू हो तथा संताली पुस्तक उपलब्ध कराई जाय. रेलवे स्टेशनों के नाम ओल चिकी लिपि में लिखा जाय. सभी कार्यालयों में भी ओल चिकी लिपि से ही नाम लिखा जाय. धनबाद स्टेशन से बाबा तिलका मुर्मू एक्सप्रेस रवाना की जाय. धनबाद स्टेशन का नामकरण बाबा तिलका मुर्मू के नाम पर हो. सभी स्टेशनों पर संताली भाषा मे उदघोषणा की जाय. केंद्रीय संताली शिक्षा बोर्ड की स्थापना की जाय. धनबाद में बाबा तिलका मुर्मू यूनिवर्सिटी की स्थापना हो. पीएमसीएच का नामकरण बाबा तिलका मुर्मू के नाम पर हो. पंडित रघुनाथ मुर्मू एडुकेशन एंड कल्चरल एकेडमी स्थापित हो. धनबाद जिले में मांझी थाना की स्थापना हो. अनुच्छेद 345 के तहत राज्य में प्रथम राजभाषा संताली को मान्यता दी जाय. इस जयंती समारोह में समिति के अध्यक्ष अनिल हांसदा, सचिव महादेव हांसदा, ससत्यानंद किस्कू आदि उपस्थित हुए.