मासस गरीब दलितों की है पार्टी : अरूप

रिपोर्ट, बी के सिंह

निरसा.   सोमवार को निरसा प्रखंड के बेलडंगा गांव में मासस का मिलन समारोह का आयोजीत हुआ   जिसमे सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने विभिन्न दल को छोड़कर मासस का दामन थामा उक्त अवसर पर विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि एमपीएल के दलाल नेता स्थानीयो के साथ सिर्फ छलावा किया है. जिसका जमीन एमपीएल में गया उसको नोकरी नहीं दिया गया बल्कि उस वार्डी को ठीकेदार के अंतर्गत  काम कराया जा रहा है जो दुर्भाग्य की बात हैं. विधायक का इशारा स्थानीय नेता सह झामुमों नेता अशोक मंडल की ओर था. उन्होंने कहा कि मासस गरीबो की पार्टी है और कभी भी पार्टी गरीब,दलित, शोषित पीड़ितों के लिए हर हमेशा आगे बढ़कर खड़ा रहेगा और रहता आया है. विधायक ने पार्टी में विभिन्न दलों को छोड़ कर शामिल हुये कार्यकर्ताओं को पुष्प का माला पहनाकर उनका स्वागत किया. पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं में बबन कुमार तिवारी,  देवाशीष तिवारी, तारा बावरी , झरना बावरी, माखू बावरी, राजेश बाउरी, माया बाउरी, नियति बाउरी सहित अन्य ने दामन थामा. मोके पर आगम राम,टुटून मुखर्जी, अमित सिंह गिल, प्रभु सिह, अमित तिवारी, बबन तिवारी,देवाशीष तिवारी,मनीशंकर सेन बादलबाउरी,हरहर आर्य, लखन सिंह,मिनटु पाल,मुकेश सहीश सहित आदि लोग उपस्थित थे.