जालसाज ने ठग लिए ग्रामीण महिलाओं से 22 लाख रु लोन की राशि, क़िस्त की राशि की वसूली के लिए फाइनेंस कंपनी पहुँच रही महिलाओं के घर

एंकर, ग्रामीण महिलाओं को झांसे में लेकर जालसाज ने लोन की राशि करीब 22 लाख रु हड़प कर ली और अब फाइनेंस कंपनी लोन का क़िस्त वसूलने उन महिलाओ के घर पहुँच रही है. महिलाओ को उस राशि का ब्याज देने के लिए विवश होना पड़ रहा जो राशि उन तक पहुँची भी नही. यह ताजा मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है. पीड़ित महिलाएं एसएसपी से मिलकर इस मामले में जालसाज को पकड़कर उसपर कानूनी कार्रवाई करने तथा उससे लोन की राशि की रिकवरी कराने की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि बरवाअड्डा निवासी लोकनाथ साव ने गांव की औरतों को फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने का सब्जबाग दिखाकर उनसे कई कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिया. उन सभी का बैंक अकॉउंट भी खोलवाया. प्रति महिला किसी को 50 किसी को 70 हजार रु तक का लोन भी दिलवाया. लोन की राशि उन महिलाओं के खातों में जमा भी हो गया. अब वह राशि महिलाएं अपने खाते से निकालती इससे पहले ही लोकनाथ ने लोन की अत्यधिक क़िस्त चुकता करने का डर दिखाकर महिलाओ को लोन की राशि फाइनेंस कंपनी को वापस कर देने के लिए मना लिया. लोकनाथ ने लोन की कुल राशि सभी का मिलाकर करीब 22 लाख रु फाइनेंस कंपनी में जमा कराने के बजाय अपने खाते में जमा करा लिया और इसके बाद से वह फरार है. अब कंपनी क़िस्त की राशि का भुगतान करने हेतु लगातार पीड़ितों के घर पहुँच रही है. कंपनी के लोग जब क़िस्त की राशि की वसूली के लिए महिलाओ के घर पहुँचे तब उन्हें जानकारी हुई कि लोकनाथ ने उनके साथ जालसाजी की है. जालसाज लोकनाथ भी उसी गांव का ही परन्तु वह इसके बाद से फरार है. गांव में पंचायत बैठाकर लोकनाथ के पिता पर राशि वापस करने एवं लोकनाथ को पंचायत में हाजिर करने का भी दवाब बनाया गया. पंचायत में लोकनाथ के पिता ने 17 फरवरी को लोकनाथ को पैसे के साथ पंचायत में हाजिर करने का भरोसा दिया पर आज वह भी मुकर गया है. ऐसे में महिलाएं अब पुलिस प्रशासन की शरण ली है.