कलयुग का करण, राकेश ग्रोवर की पहली पुण्यतिथि पर जुटे जिले के दीगज्ज .

सिंदरी 19 नवंबर : राकेश ग्रोवर हरदिल अजीज और गरीबों के मसीहा  कहे जाते थे, है और रहेंगे. बलियापुर में समाजसेवियो एवं आम जनो ने मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.   सभी वक्ताओ ने एकमत से कार्यो की सराहना की एवं कहा कि    *राकेश कुमार ग्रोवर का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है*.
उन्होंने  सामाजिक विकास में  यथासंभव सहयोग करते हुए  बीबीएम काॅलेज के विकास मे यथासंभव सहयोग किया  . बलियापुर में पीएल ग्रोवर मेमोरियल भी राकेश ग्रोवर  क्रिकेट कोचिंग कैंप की स्थापन की, जिसमे श्रीराम दुबे  कोच की भूमिका निभा रहे है. पूर्व महिला क्रिकेटरों के प्रशिक्षण का सारा खर्च भी ग्रोवर साहब करते रहे थे और इसके अलावा मदरसा, प्राइवेट स्कूल, छट पूजा सहित सैकड़ों परिवार का खर्च उनके द्वारा चलता था.
सितंबर 1955  को बलियापुर में जन्मे राकेश कुमार ग्रोवर  न सिर्फ एक अच्छे व्यवसायी थे, बल्कि भीखराजपुर में समाजसेवा के क्षेत्र में भी उन्होंने कभी नहीं सोचा की किसको मदद करना है या नहीं करना. जो उनके दरवाजे आता वो खाली हाथ नही लौटता था. कार्यक्रम के आयोजन मे सेख कलीम ने मीडिया प्रभारी के रूप में अहम भूमिका निभाई.

उनके पुण्यतिथि पर धनबाद के सांसद पी एन सिंह, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, सिंदरी विधानसभा के विधायक इंद्रजीत महतो, पूर्व विधायक आनंद महतो, लॉयन्स बलियापुर के अध्यक्ष गिरधारी लाल अग्रवाल, मड़वारी यूथ ब्रिगेड कुलदीप अग्रवाल, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, दिलीप मिश्रा, सिंदरी भाजपा नगर अध्यक्ष विजय सिंह, वरिष्ठ भाजपाई सैलेष सिंह सहित सैकड़ों लोग सिंदरी विधानसभा के उनके चित्र पर फूल माला अर्पित करने पहुंचे.