शादी का पंडाल बनाने को लेकर चाचा भतीजा आपस मे भिडे।भतीजे का सर फटा पीएमसीएच रेफर

रिपोर्ट, बी के सिंह

निरसा . शादी के अवसर पर पंडाल बनाने को लेकर चाचा भतीजा आपस मे भीड़ गये. नतीजा मारपीट पर खत्म हुआ. जिसमें भतीजा अशोक साधु का सर फट गया. गम्भीर स्थिति को देखते हुये पीएमसीएच भर्ती कराया गया. घटना शुक्रवार की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरिया निवासी महादेव साधु अपने पुत्र के विवाह के लिए अपने घर के सामने सादी का पंडाल बना रहे थे तभी भतीजा अशोक साधु वहां पर पंडाल बनाने से मना किया अशोक साधु ने कहा कि आप पंडाल दूसरी तरफ बनाएं यह जमीन हमारी है इसी बात को लेकर दोनों में तू तू मैं मैं से मामला मारपीट तक पहुंच गया जिससे अशोक साधु का सर फट गया परिवार के सदस्यों ने इसकी सूचना कालूबथान ओपी को दी इसके बाद उसे निरसा सीएससी लाया गया सीएससी पर डॉक्टर द्वारा मरीज को तुरंत इलाज नहीं करने को लेकर मासस नेता सुकेश मुखर्जी डॉक्टर को जमकर डांट लगाई एवं टेबल भी थप थप पाया वहां मौजूद एएनएम कौशल्या कुमारी कुमारी को को भी डाटा उन्होंने पूरे परिसर में ताला मार देने की चेतावनी भी दी हो हल्ला हंगामा सुनकर हाउस गार्ड भी दौड़कर ओपीडी पहुंचे निरसा पुलिस भी पहुंच मामले को शांत कराया डॉ श्वेता कुमारी  कहना था कि मैं अभी एक एक्सीडेंट पेशेंट को देखकर उसका रेफर कागजात बना रही थी तभी श्री मुखर्जी ने बिना सोचे समझे मुझे जोर जोर से डांटना प्रारंभ कर दिया डॉक्टर स्वेता रोते हुए अपने चेंबर से बाहर निकल कर सड़क तरफ भाग गई

-- वहां उपस्थित  महिला हाउस गार्ड ने पत्रकार द्वारा फोटो खींचे जाने पर ढेला पत्थर चलाना प्रारंभ कर दिया एवं अभद्र भाषा भी कहीं जिससे मीडिया के लोगों ने उसे समझाया भी पर भी पर वह नहीं मानी

-- मासस नेता सुकेश मुखर्जी ने कहा कि सड़क किनारे निरसा सीएससी होने के कारण लोग किसी भी तरह की घटना दुर्घटना होने पर सीधे सीएससी केंद्र पहुंचते हैं यहां डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते हैं और जब डॉक्टर उपस्थित रहते हैं तब वहअपने फोन  में मशहूर रहते हैं एवं मरीज की देखने कोइ चिंता नहीं रहती है मैंने सिर्फ डॉक्टर को कहा कि पेशेंट बहुत सीरियस है कृपया इसकी मलहम पट्टी कर दी जाए इस बात को लेकर हैं डॉक्टर मुझसे अभद्र भाषा का प्रयोग की जिससे मैं काफी आहत हूं इसकी शिकायत वरीय अधिकारी से की जाएगी