युद्धस्तर पर किया जा रहा है सोक पिट बनाने का काम

धनबाद : जल शक्ति अभियान के अंतर्गत चापाकल के आस-पास पानी को बचाने के लिए सोक पिट बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. जिला शिक्षा अधीक्षक बिनीत कुमार ने बताया कि लगभग 1035 चापाकलों के पास सोक पिट बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है. एक-दो दिनों में काम पूरा कर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल संचयन, जल संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पौधारोपण के साथ चापाकल के पास सोक पिट का निर्माण भी महत्वपूर्ण है. इसके बन जाने से चापाकल से बहने वाले पानी को सोक पीट में जमा होकर जमीन में उतरेगा. जिससे चापाकल के आसपास का भू- जल स्तर बढ़ेगा.