तीन निर्दलीय उम्मीदवार ने लिया नाम वापस, 91 उम्मीदवार मैदान में

धनबाद.   धनबाद जिले में चौथे चरण में 16 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तीन निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद अब धनबाद जिले के चुनावी रण में 91 उम्मीदवार मैदान में हैैं.

धनबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 22, झरिया में 17, सिंदरी में 16, बाघमारा में 15, टुंडी में 13 तथा निरसा में आठ प्रत्याशी हैं. प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया है.

सोमवार 2 दिसंबर को सिंदरी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अमरेश कुमार सिंह, झरिया से कुंती देवी (भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह की सास) तथा बाघमारा से डोली देवी (भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो की भाभी) ने अपना नाम वापस ले लिया.

उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि धनबाद में 22, झरिया में 17 और सिंदरी में प्रत्याशियों की संख्या 16 होने के कारण यहां दो बैलट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से हर बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथों पर पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. किसी को भी किसी तरह की गड़बड़ी फैलाने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा.