टुंडी विधायक का कोरोना पाॅजिटिव मिलना गहरी चिंता का विषय, सीएम, अन्य विधायक, सरकारी अफसरान समेत विभिन्न क्षेत्रों के लोग रहे हैं संपर्क में

धनबादः मंगलवार को टुंडी के विधायक मथुरा महतो में कोरोना वायरस मिलने से हड़कंप मच गया हैं. कारण विधायक के संपर्क में बीते तीन-चार दिनों में आम जनता, सरकारी अफसरान और अन्य क्षेत्रों के विधायक की बात छोड़िए, सीएम हेमंत सोरेन तक रहे हैं.

3 जुलाई को मिले थे हेमंत सोरेन से 

3 जुलाई 2020 को बिशप डेनियल पोनराज, स्टीफन मरांडी, विधायक विजय हांसदा, बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम, गोड्डा के डॉक्टर सोलोमन एवं धनबाद जिला के पास्टर गलेक्शन व जॉय हेम्ब्रम के साथ धर्मांतरण मुद्दे पर मथुरा महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात रांची में उनके आवास पर की थी.  

5 जुलाई को बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक से की थी वार्ता 

मथुरा महतो ने 05 जुलाई को बीसीसीएल के डी. पी. राव से मिलकर दोबारी रजवार बस्ती के विस्थापितों की समस्याओं को लेकर वार्ता की थी. उनके साथ झामुमो के जिला सचिव पवन महतो, जिला संगठन सचिव मदन महतो, ईश्वर मराण्डी, बसंत महतो, निर्मल रजवार, सुदाम रजवार, अशोक निषाद, मनोज निषाद, राजू मल्लाह, जितेश रजवार, आजाद रजवार, अवध किशोर रजवार आदि थे.  

जाताखूंटी में शादी समारोह में लिया था भाग

मथुरा महतो ने दो दिन पहले जाताखूंटी में शनिचर टुडू के यहां एक शादी समारोह में भागल लिया था. वहां भी वे कई लोगों के संपक में आए थे.  

सर्किट हाउस में दो काॅलेजों के शासी निकाय की बैठक की थी 

विधायक मथुरा महतो ने धनबाद परिसदन में विनोद बिहारी महतो स्मारक इंटर काॅलेज बडबाद एवं राजगंज इंटर कालेज के शासी निकाय की बैठक की थी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, परिषद प्रतिनिधि दिनेश सिंह, प्राचार्य कार्तिक महतो, शिक्षक प्रतिनिधि मुकेश कुमार महतो, शिक्षा सचिव एआई खान, प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, प्रो. एनपी महतो, प्रो. आरजू, हीरा लाल महतो, सहदेव महतो, भुवनेश्वर महतो आदि मौजूद थे.

मंगलवार को लिया था कई कार्यक्रमों में भाग, तोपचांची में की थी समीक्षा बैठक

विधायक मथुरा महतो ने मंगलवार को तोपचांची प्रखंड में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. तोपचांची प्रखंड के सभागार में प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. बैठक में तोपचांची बीडीओ केके बेसरा, सीओ विकास कुमार त्रिवेदी, तोपचांची पीएचसी एमओवाईसी जयंती कुमार, जगदीश चैधरी, आनंद महतो, अर्जुन रजवार, डा. लक्ष्मीकांत, मनीष कुमार, बसंत महतो आदि थे.

राजगंज, धावाचीत्ता एवं तोपचांची में मजदूरों के बीच किया था वस्त्र वितरण 

बाघमारा प्रखंड के धावाचीत्ता पंचायत सचिवालय में श्रम विभाग की ओर से मजदूरों, अप्रवासियों के बीच मंगलवार को वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के मथुरा प्रसाद महतो ने उपस्थित मजदूरों के बीच वस्त्र वितरण किया था. इस मौके पर बाघमारा बीडीओ रिकू कुमारी, जिला श्रम पदाधिकारी, झामुमो के जिला सचिव पवन महतो, मदन महतो, रवीन्द्र महतो, मुखिया पति मंसा मांझी, बसंत महतो, निवास तिवारी,  मोती महतो, भोला महतो, नंदलाल महतो, सुमित महतो आदि मौजूद थे. इसके उपरांत तोपचांची प्रखंड में भी मजदूरों के बीच विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने वस्त्र किये. मौके पर बीडीओ केके बेसरा, सीओ विकास कुमार त्रिवेदी, तोपचांची पीएचसी एमओवाईसी, जगदीश चैधरी, आनंद महतो आदि मौजूद थे.