नाला निर्माण से ग्रामीणों को न हो परेशानी प्रबन्धन निकाले हल : रागनी

कतरास. निचितपुर पुराना क्वाटर पी एन सेक्सन के समीप पानी निकासी को लेकर डेको आउटसोर्सिंग द्वारा ड्रेन निर्माण से 220 क्वाटर के करीब एक हजार लोग के जान जोखिम में है. स्थानीय प्रबंधन  वेवजह परेशान न करे.

उक्त बातें हिन्द मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने निचितपुर पुराना क्वाटर में भाजपा राजगंज मंडल के अध्यक्ष रंजीत सिंह के आवासीय कार्यालय में जन समस्याओं से रूबरू होने के बाद कही.  

श्रीमति सिंह ने सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक से दूरभाष पर बात करते हुई कहा की 50 सालो से राह रहे आबादी वाले क्षेत्र में बड़ा नाला का निर्माण से लोगो के आवास में दरारे पड़ गयी है. बगल में अवस्थित ओबी डंप सुबह शाम अपने आप भूस्खलन से लोगो दहशत में है.  

ऐसे में प्रबंधन विकल्प निकाले, ताकि ग्रामीणों को दिक्कत न हो. मौके पर रंजीत सिंह, हरिकेश यादव, चंद्रशेखर सिंह, संजीत सिंह, हरेंद्र सिंह,सत्येंद्र सिंह, विशाल वर्णवाल, विश्वनाथ सिंह, शिवनाथ साव, है नीरज गुप्ता,,सुबोध सिंह, सुजीत सिंह, तनुज सिंह, उमेश पासवान, सहित अन्य कालोनी वासी मौजूद थे.