पानी की बर्बादी : मटकुरिया में पाइप फटने से हजारों लीटर पानी बह गया

धनबाद. मटकुरिया में पानी सप्लाई का पाइप फटने से हजारों लीटर पानी सड़को पर बह गया. मटकुरिया नयापुल के पास पाइप फटा है. आज सुबह में जैसे ही पानी का सप्लाई शुरू हुआ पानी पाइप के क्षतिग्रस्त स्थान से बहना शुरू हो गया. सड़कों पर पानी बहता रहा. कुछ लोग इस बहते पानी का इस्तेमाल नहाने में भी किया. पानी की इस बर्बादी को देख मटकुरिया वासियों में नगर निगम के प्रति खासा रोष भी है. स्थानीय पार्षद उम्मीदवार शशि महतो का कहना है कि पाइप फटने की वजह से रोजाना इसी तरह से पानी की बर्बादी हो रही है. नगर निगम या फिर पीएचईडी इसकी सुध नही ले रहे. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौन है. मटकुरिया में एक बड़ी आबादी निवास करती है. जिन्हें आये दिन जल संकट का सामना करना पड़ता है. विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है कि हजारों लीटर पानी यूंही सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है. नवरात्र में भी मटकुरिया वासियों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. क्षतिग्रस्त पाइप की अविलंब मरम्मत की जानी जरूरी है जिससे कि पानी की बर्बादी रुके तथा लोगो को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके.