पानी की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने कहा कि पानी नही तो वोट नही

रिपोर्ट,   बी के सिंह

निरसा / थापरनगर .   गर्मी के प्रारंभिक दिनों में ही पानी की किल्लत हो गई. प्रचंड गर्मी में निरसा की क्या स्थिति होगी सहज ही समझा जा सकता है. पानी के किल्लत से जनता का गुस्सा उबाल खाने लगा है.   अब तो जनता का धैर्य टूटने लगा है. विशेष कर  महिलाओं का गुस्सा उबाल कहा रहा है. उनका कहना है कि  पानी नही तो वोट नही देंगे. 

निरसा पीठाक्यारी भालजोड़ियां की वार्ड संख्या 11 - 12 के ग्रामीण पानी की समस्या से त्रस्त है जहां सरकार लोगों की मूलभूत समस्याओं को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए प्रत्येक सांसद को एक गांव गोद लेने को कहती है और उस गांव मे विकास की धारा बढ़ाने का संकल्प लेती है पर यहां के ग्रामीणों को लोगो को अपनी समस्याओं पर अब अपना धैर्य खोता नजर आ रहा है पीठाक्यारी पंचायत की वार्ड संख्या 11 एवं 12 में कुल जनसंख्या 1200 है यहाँ 04 चापाकल है इससे ही लोग पीने व नहाने की पानी की पूर्ति सभी करते हैं यहां तीन चापाकल वर्षों से खराब है एकमात्र चालू है पीएचडी द्वारा सभी के घरों में बरसों पुराना कनेक्शन पानी का दिया गया है पर पानी एक बूंद भी नहीं पहुंचता है महीना पुरते ही जल सहिया बिल लेकर घरों में मांगने चले आते हैं लोगों का आक्रोश और बढ़ गया जब उन लोगों के द्वारा विधायक प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को भी इस संबंध में ज्ञापन देने के बाद भी अधिकारियों द्वारा समस्या को समाधान को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किया गया वार्ड 12 के वार्ड सदस्य मनोज तंतुबाई एवं वार्ड 11 के चंपा देवी ने बताया कि गर्मी में पानी की इतनी किल्लत हो जाती है कि लोग पानी के लिए कोसों दूर जाकर माथे पर डेखची एवं गैलन से पानी पीने को लेकर आते हैं घरों में पानी की समस्याओं को लेकर महिलाएं काफी आक्रोशित है उन लोगों ने कहा पानी को लेकर दिनभर एक व्यक्ति पानी की जुगाड़ में ही लगा रहता है  इस बार के लोकसभा चुनाव में अगर हमारे मोहल्ले में पानी नहीं आती है तो हम लोग मतदान नहीं करेंगे पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा हम लोग देकर पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि नेताओं को बताएंगे की नारी शक्ति आज के युग में अबला नहीं है जहां सरकार अपनी उपलब्धियों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है और पंचायती राज में मुखिया ओं को पानी शौचालय बिजली सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को देने के लिए कटिबद्ध कर रही है परंतु विकास की गति निरसा भालजोड़ियां के के वार्ड 11 - 12 में पोल खोल कर रख दी है फिलहाल इस भीषण गर्मी में लोग पानी की किल्लत से काफी परेशान है.