अगले दो दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, बारिश होने की भी है आशंका

धनबाद : दक्षिणी उत्तर प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अब झारखंड में भी दिखाये दे रहा है.   कई स्थानों पर बारिश होने की आशंका है.   कोयलांचल में भी बुधवार को बारिश होने की उम्मीद है.

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, बुधवार को भी बादल छाये रहेंगे.   कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है.   न्यूनतम तापमान बढ़ कर 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.  

लेकिन,  गुरुवार से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा और न्यूनतम पारा गिर कर 11 डिग्री व शुक्रवार को आठ डिग्री तक पहुंच सकता है.   इस सप्ताह न्यूनतम पारा 10 डिग्री से भी कम रहने की संभावना है.