ज्ञापन लेने से इंकार करने पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन

धनबाद. धनबाद कोलियरी कामगार संघ केंद्रीय कमेटी के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति एवं कोयला मंत्री को भारत सरकार के द्वारा श्रम  कानून में परिवर्तन एवं कोयला क्षेत्र में निजी करण यानी कोयला बेचने का अधिकार प्राइवेट कंपनी को देने के विरोध में लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शन के माध्यम से विरोध ज्ञापन पत्र समर्पित किया गया जिसे महाप्रबंधक ने स्वयं लेने से इनकार किया जिस पर श्रमिको ने विरोध जताया और नारेबाजी को.

गेट जाम करने के बाद महाप्रबंधक ने दूसरे अधिकारी को प्रतिनियुक्त कर मांग पत्र लिया. मजदूरों ने बताया कि राष्ट्रपति एवं कोयला मंत्री के ज्ञापन पत्र को लेने से इंकार करना बेहद दुखद है. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सचिव दयाराम सिंह यादव, क्षेत्रीय प्रभारी सुभाष माली, क्षेत्रीय सह सचिव अजय देव, इस्माइल मल्लिक, कनिक लाल, एसीसी सदस्य विजय पासवान, श्रवण कुमार मुन्ना राजभर, उज्जवल डे, विश्वनाथ चक्रवर्ती, रामजन्म पासवान, कैलाश पासवान मौजूद थे.